आनन्द तिवारी
जनपद बलरामपुर की बलरामपुर चीनी मिल समूह द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में संचालित हो रहे सभी 10 चीनी मिलों के खिलाफ गन्ना किसानों को नई तकनीक वा सूचनाओं से जोड़ने के लिए 9 जुलाई को गन्ना किसानों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बलराम ऐप का शुभारंभ किया गया है । बलराम ऐप मिल के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी तथा उनकी पुत्री अवंतिका सरावगी द्वारा गन्ना किसानों को नई तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है । बलरामपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान बलराम ऐप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने फीता काटकर किया ।
बलराम ऐप का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि रिया केजरीवाल ने अपने संबोधन में बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंधन को इस ऐप के लांचिंग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि बलराम एप से किसानों को काफी लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि आज बलराम ऐप लांच कर चीनी मिल ने वास्तव में कृषकों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाया है । उन्होंने कृसको से बलराम ऐप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए अपील भी किया । बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बलराम ऐप गन्ने की बुवाई से लेकर कटाई, पेणी प्रबंधन सहित संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी से लैस है । कृषकों के क्षेत्रों के अनुसार सही समय पर बुवाई, बीज, पानी, खाद, गोड़ाई तथा अन्य सुविधाओं की सूचना उपलब्ध कराएगा । किसान अपनी समस्या को ऐप के माध्यम से फोटो खींचकर भेज सकते हैं, जिसका समाधान तुरंत विशेषज्ञों द्वारा उसी ऐप पर उपलब्ध करा दिया जाएगा । मिल के प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह तथा प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव कुमार अग्रवाल ने भी गन्ना किसानों को बलराम ऐप के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।बलराम ऐप के लांच होने से गन्ना किसानों के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बलरामपुर चीनी मिल में 90 हजार से अधिक गन्ना किसान अपने गन्ना की सप्लाई कर रहे हैं । इसी प्रकार समूह के सभी 10 चीनी मिलों में 6 लाख से अधिक गन्ना किसान अपने गन्ने की सप्लाई भेज रहे हैं । ऐप के लांच होने के बाद इन सभी किसानों को काफी लाभ होगा तथा समस्याओं का समाधान भी समय से हो पाएगा । ऐप के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि रिया केजरीवाल व विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी वरुण मिश्र का चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सहकारी गन्ना समिति के सचिव अभिषेक सिंह, सीनियर सीडीआई संजय श्रीवास्तव, निदेशक डॉ अरविंद कृष्ण सक्सेना, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, उप प्रधान प्रबंधक वाणिज्य वीएन ठाकुर, प्रधान प्रबंधक आईटी डीएस चौहान, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना एनके दुबे, सहायक प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी गोपाल चौबे, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन वीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबंधक गन्ना अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक गन्ना संजय सिंह, श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह व मुख्यय सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल सहित मिलकर कई अन्य अधिकारी गन्ना विभाग के कार्यकर्ता वाह किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान प्रबंधक विधि ओमकार मित्र राजू अग्रवाल द्वारा किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ