अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के तहसील सभागार में 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर इकाई का सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तथा बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव व प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण मौजूद रहे । सम्मेलन में पत्रकारों के स्थानीय तथा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं पर चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार 31 जुलाई को बलरामपुर सदर तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर पलटू राम, बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जी सी श्रीवास्तव तथा प्रदेश के महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सम्मेलन में नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रदेश महामंत्री ने उपजा द्वारा किए जा रहे पत्रकारों के हितों में कार्यों का उल्लेख किया ।
उन्होंने बताया कि पत्रकार के आकस्मिक निधन पर 10 लाख का मुआवजा के साथ-साथ रिटायरमेंट होने पर 10 लाख का भुगतान किए जाने, पत्रकारों को कम से कम ₹5 हजार प्रति माह स्टाइपेंड, रिटायरमेंट पर ₹10 हजार प्रति माह पेंशन, पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता तथा ब्लॉक स्तर पर जिला स्तरीय मान्यता प्रदान करने के साथ-साथ फ्री स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा राज्यसभा व विधान परिषद में सदस्य नामित किए जाने पर चर्चा किया गया । उपजा के संरक्षक अखिलेश्वर तिवारी ब्लॉक तथा तहसील स्तर पर मान्यता की मांग उठाई । प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने पत्रकारों के बीच एकता पर बल दिया । शशि भूषण शुक्ला क्रांति ने पत्रकारों के साथ घटना के समय संगठनों के खड़े न होने की बात कही । मुख्य अतिथि विधायक पलटू राम ने पत्रकारों की समस्याओं को सदन में उठाने की बात कही और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने आप से हर तरह का सहयोग करेंगे ।नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही । उन्होंने कहा कि हर किसी की बात उठाने वाला पत्रकार कभी शोषित नहीं हो सकता ।
उन्होंने कहां के विधायक जी से आग्रह किया पत्रकारों के हितों की लड़ाई में अपना सहयोग करें । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी, इमामुद्दीन, उपजा बलरामपुर इकाई के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, महामंत्री राम कुमार मिश्रा, संयोजक कमलेश त्रिपाठी, संरक्षक संजय तिवारी, सत्य प्रकाश शुक्ला, भानु प्रकाश तिवारी, उमेश तिवारी, अवधेश मणि तिवारी व वेद प्रकाश मिश्र सहित तमाम पत्रकार साथियों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान गोंडा जिले से आए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेपी सिंह, उतरौला से आए नरेंद्र पटवा, तुलसीपुर से आए प्रभाकर कसौधन सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । सम्मेलन में अतिथियों द्वारा कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को पहचान पत्र भी प्रदान किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित तहसील तुलसीपुर उतरौला के कई अन्य पत्रकार भी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ