एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। प्रान्तीय चिकित्सा महासंघ के आवाहन पर जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक पीएमएस संघ के वरिष्ठ नेता डॉ0 मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डॉ0 खत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के प्रति सरकार के तानाशाही रवैये की घोर निंदा करते हुए कहा गया कि कोविड के दौरान सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई, फिर भी सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किए गए सेवा भाव को दरकिनार कर उनकी किन्हीं माँगो पर विचार नहीं किया जा रहा है। सरकार के रवैए के प्रति कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को महासंघ के आवाहन पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे तक कार्य वहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया है। उक्त कार्यक्रम में पीएमएस संघ के डॉ0 विवेक त्रिपाठी, डॉ0अनिल गुप्ता,नर्सेज संघ की श्रीमती उषा तिवारी, ओटी शकीला, सुशीला देवी, नीलम गुप्ता, नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ से एस0के0 राय, पुण्यश्लोक पाण्डेय, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ से डॉ0 एस0बी0 शुक्ला, डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 बी0के0 श्रीवास्तव, डॉ0कैलाश नाथ, डॉ0पी0पी0 मिश्रा, डार्क रूम सहायक संघ से अनीस अहमद अंसारी, के0बी0सिंह, प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन संघ से आर0डी0 पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, राम प्रकाश, चतुर्थ श्रेणी संघ से लाल चंद, देवी प्रसाद,अशोक कुमार, अजय यादव, उषा तिवारी, एक्सरे संघ से अखिलेश कुमार, राज कुमार सिंह आदि स्वास्थ महकमें के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ