गिरवर सिंह
झांसी जनपद के मऊ रानीपुर के मोहल्ला परवारी पुरा मे मामूली विवाद में चले लाठी डंडा में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए पुलिस ने एक पक्ष पर शांति भंग की कार्रवाई दूसरे पक्ष पर पुलिस महिरवान। पीड़ित क्षेत्राधिकारी की शरण में पहुंचे ।
श्रीमती शीला देवी पत्नी सुमेर निवासी मोहल्ला परवारीपुरा ने क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं 27 जुलाई को आरोपियों ने पीड़ित बादी के घर में कुत्ता घुसा दिया जिसका उल्हना देने आरोपियों के घर जाकर बात कहीं तो बो लोग आग बबूला हो गए।और आरोपी लाठी डंडा लेकर आये बिना कुछ कहे उन चार लोगो की मारपीट करदी। जिससे उसके घर के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना कि सूचना थाना मऊरानीपुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लेे आए पीड़ित ने पुलिस पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए बताया की इन लोगो को थाने में बिठाए रखा एवं हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं और हम लोगो के ऊपर 28 जुलाई को हमारे पुत्र सुम्मेर को 151 के तहत चालान कर दिया व दूसरे पक्ष को छोड़ दिया प्रार्थना पत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की गई क्षेत्राधिकारी ने थाना मऊरानीपुर पुलिस को उक्त मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए
बाईट - फूला देवी पीड़ित
बाईट - राज पीडित
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ