रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दौर में एक बीडीसी सदस्य का घर जेसीबी से गिराने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा नेताओं की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को सपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल नन्दौर गांव पहुंचा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधि मंडल ग्राम ननदौर में पंचायत सदस्य मैनुद्दीन का घर पहुंचा।
जहां आरोप है कि भाजपा समर्थको द्वारा जेसीबी लगाकर बीडीसी सदस्य का घर गिरा दिया गया और सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर तरह से मदद का भरोसा दिया। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे घटना की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी जाएगी।
टीम में पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पू यादव जिला उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक राम बिसुन आजाद, पप्पू व पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां, पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला और पार्टी के पद अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ