रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुवन मदार माझा में दबंगों ने खलिहान की भूमि को भी नहीं छोड़ा और उस पर मिट्टी की पटाई करने के बाद अब पक्का निर्माण करने की फिराक में है। जबकि ग्रामीणों ने खलिहान की भूमि को सुरक्षित रखने की मांग करते हुए जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम बहुवन मदार माझा के करीब एक दर्जन ग्रामीणों लक्ष्मी दत्त, शेर बहादुर, पिंकी, उमा दत्त, विजय, राकेश, सौरभ, सत्रोहन, कृष्णा देवी, बिंदुमती आदि ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव के लिए जो खलिहान की जमीन बहुत पुराने समय से खाली पड़ी हुई थी। जिस पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा करने की नियत से पहले उस पर लोगों का की फसल लगाने से मना किया। बाद में लॉकडाउन के दौरान खलिहान की जमीन पर मिट्टी की पटाई कर दी और अब उस पर पक्का निर्माण करने पर आमादा हैं। जिससे पूरे गांव वालों के लिए खलिहान सुरक्षित नहीं रह जाएगा और लोगों को अपनी फसल निकालने में दिक्कत उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने खलिहान की भूमि को खाली कराने एवं दबंगों से मुक्त कराने के साथ-साथ खलिहान को पुनः स्थापित कराए जाने की मांग की है। दूसरी तरफ उप जिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि खलियान पर यदि किसी के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है या किया गया है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उसे भूमाफिया की श्रेणी में रखकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को मामले की जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ