रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम लालेमऊ में रविवार को गांव के दबंगों ने 15 साल पहले से भरी गई नींव को जबरदस्ती ट्रैक्टर से खोदकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई। ग्राम लालेमऊ निवासी रामधन यादव द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसके सहन दरवाजे पर उसकी जमीन खाली पड़ी हुई थी। जिस पर करीब 15 साल पहले नींव भरकर करीब 2 फीट ऊंची नींव करके छोड़ दिया गया था और उस जमीन का उपयोग को लगातार करता चला आ रहा है।
रविवार को गांव के कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर और हल से नींव को खोदना शुरू कर दिया। विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जब वह कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।उधर कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों को शांति भंग धारा में पाबंद कर करके कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ