सुनील उपाध्याय
बस्ती।आइएएस अधिकारी व अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अतिरिक्त परियोजना निदेशक, उप्र. एड्स कंट्रोलसोसायटी डॉ. हीरा लाल के मार्गदर्शन में बस्ती जनपद के साहूघाट ब्लॉक के बागडीह ग्रामपंचायत के छितावर प्राथमिक विद्यालय मेंप्रेडूलिव एडूटेक फ़ाउंडेशन के संस्थापक तथा सी.ई.ओं. शिवांशु द्विवेदी के अगुवाई में लाल चंद्र जी, एल॰ सी॰ वी॰ फरटीलाईजर केसंस्थापक अक्षय जी समेत ‘मॉडल गाँव’ की टीम ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गांवों का पूर्ण विकास के बारे मेंबताया गया। इस कार्यक्रम में मॉडल गाँव की टीम ने मुख्य अतिथि के रूप में साहूघाट ब्लॉक के बी॰डी॰ओ॰ श्री राम दुलारें जी, डी॰एच॰आई॰ श्री राम विनोद मौर्या जी तथा कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज तथा बागडीह ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जी जैसे अन्य विशेषज्ञोंको आमंत्रित किया । इस कार्यक्रम में, शिवांशु द्विवेदी जी ने शिक्षा तथा गाँव में रोजगार को बढ़ाने के विषय में, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टरमनोज जी ने मशरूम की खेती के विषय में तथा अक्षय जी ने खेती में नए जैविक तकनीक के विषय में चर्चा किया।इस कार्यक्रम मेंबी॰डी॰ओ॰ श्री राम दुलारें जी ने मॉडल गाँव पहल को काफ़ी सराहा तथा पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।टीम मॉडल गाँव नेगाँव के लोगों को विश्वास दिलाया कि हम इस अदभुत पहल के माध्यम से गाँव का सर्वांगीण विकास करने में निश्चित तौर पर सफलहोंगे और बागडीह गाँव को एक मॉडल गाँव के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ