Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इजरायल तकनीक से किसानों को सिखाया बेहतर उपज के गुण:डा.अतुल कुमार सिंह

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती। सरकार की ओर से किसानों की उपज बेहतर हो और उन्हें अच्छा मुनाफा मिले इसके लिए विलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत इजरायल तकनीक से  किसानों को बेहतर तरीके से पौध रोपण की जानकारी दी जा रही है। यह जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि बस्ती जिले में भारत सरकार और इजरायल सरकार के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वर्ष 2018-19 में स्थापित हुआ, तब से यहां पर आम की जो रंगीन किस्में, अधिक उपज देने वाली किस्मों के मदर प्लांट लगाए गए, उससे पौधे तैयार कर किसानों में वितरित किए गए। बतातें हैं कि इस वर्ष आम की जो विकसित किस्में हैं और इजरायल सरकार की जो तकनीक है ड्रिप सिंचाई फर्टिलेंसन के माध्यम से कम जमीन में कम इकाई लागत में अधिक उत्पादन देने के लिए इस साल 25 हेक्टेयर खेत में विलेज ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की योजना है। जिसमें हम किसानों को परंपरागत खेती से हटाते हुए उन्हें सघन बागवानी की तरफ प्रेरित कर रहे हैं, जो परंपरागत सिंचाई की तकनीक इस्तेमाल करते हैं उसके स्थान पर ड्रिप सिंचाई और उसमें फर्टिलेंसन के माध्यम से खाद देना दवा देना। इस तरीके से किसान की लेबर कास्ट को कम करते हुए गुणवत्तायुक्त उपज को प्राप्त करना, कैसे प्राप्त करना है विलेज ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से किसानों को सिखाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे