रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिना सूचना या डुग्गी मुनादी के ही कोटे की दुकान का चयन किया गया। ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन कर पुनः चयन कार्रवाई कराने की मांग की है। मनमानी तरीके से कोटे की दुकान का चयन करने के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। मामला विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पहाड़ापुर से जुड़ा है। यहां के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। आरोप है कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में कोटे की दुकान का चयन होना था। बुधवार को ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने बिना कोई सूचना या डुग्गी मुनादी कराये ही मनमानी तरीके से अपने पक्ष के लोगों को बुलाकर अपने चहेते व्यक्ति के नाम से कोटे की दुकान का प्रस्ताव कर दिया है। जिसे निरस्त कर नियमानुसार डुग्गी मुनादी कराते हुये खुली बैठक में कोटे की दुकान का प्रस्ताव कराये जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ