गिरवर सिंह
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मोटर सायकिल एक दूसरे से भिड़ने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें बीच-बचाव करने आए लोगों पर युवक ने फायर झोंक दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गये, आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, घटना की सूचना लगते ही मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार
दरअसल मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरल के पास का है, जहां दो युवकों के बीच मोटर सायकिल आपस में भिड़ जाने पर विवाद हो गया, वहीं बीच-बचाव करने आए लोगों पर एक युवक ने फायर कर दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गए, मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के मुताबिक ग्राम करगुंवा में आनंद कुमार साहू अपने मित्र के साथ जा रहे थे, बरल के पास बाइक की टक्कर को लेकर कहासुनी हो गई और पहले एक युवक की मारपीट कर दी,लोगो ने उसने परिजनों को सूचना दी, तो परिजन आ गए, अपने आपको घिरता देख रोहित राजपूत ने फायर कर दिया, जिसमें करीब 3 लोग घायल हुए हैं, मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुट गई, और मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ