करनैलगंज के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को सौपा ज्ञापन | CRIME JUNCTION करनैलगंज के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को सौपा ज्ञापन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को सौपा ज्ञापन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्रीय किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन लिखकर गन्ना क्रय केंद्र कुन्दरखी चीनी मिल से जरवल चीनी मिल में स्थानान्तरित करवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि करनैलगंज से इंडियन पोटाश लिमिटेड कि चीनी मिल इकाई जरवल रोड की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है जबकि कुंदरखी चीनी मिल की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है इसके अलावा कुन्दरखी चीनी मिल का गन्ना मूल्य भुगतान भी समय से नहीं होता है। जिससे किसान अपना गन्ना दलाली करने वाले खरीददारों के हाथ बेचने को मजबूर हैं। भाड़े से गन्ना परिवहन कराने के लिये टैक्टर प्रति चक्कर एकमुश्त भुगतान करना पड़ता है उसमें गन्ने का वजन कम हो या ज्यादा। इस स्थिति में गन्ना किसान अधिकतम गन्ना लोड करा कर गेट पर ले जाने के लिए विवश हो जाता है, जबकि 60 -70 कुंतल गन्ना के वजन की सुविधा क्रय केंद्र पर नहीं होती है। किसानों को इसी प्रकार से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे धन और समय का काफी नुकसान होता है। इसलिए किसानों के हित में इस केंद्र को जरवल चीनी मिल बहराइच से सम्बद्ध करना गन्ना किसानों के हित में  सराहनीय कदम होगा। भेजे गये ज्ञापन में क्षेत्र के लालेमऊ प्रधान राजकुमार, मुंडेरवा प्रधान कुसुम रानी, खजुरिया प्रधान रेखा देवी, बसेरिया प्रधान आशा देवी, अजय कुमार सिंह, ईश्वर शरण सिंह, राजेश कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, लल्लन सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार, ज्वाला प्रसाद, फूलचन्द्र, अवधेश सिंह, परिवेश सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप सिंह, डिम्पल सिंह, जगदम्बा प्रसाद तिवारी, भानु सिंह तथा आशीष सिंह समेत सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षर हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे