सुनील उपाध्याय
बस्ती।देश की सुरक्षा में लगे राम दत्त चौधरी को भारतीय सेना ने प्रमोशन देकर उनका मान बढ़ाया हैं।इससे पूरे गाँव में खुशी का माहौल हैं।
कप्तानगंज थाना से सटे गाँव मनिकरपुर गाँव के रहने वाले रामदत्त चौधरी पुत्र जयराम चौधरी की पढ़ाई कप्तानगंज शिशु विद्यालय से शुरू हुई ।जूनियर हाई स्कूल तक की पढ़ाई इन्दिरा गांधी इन्टर मीडिएट कॉलेज कप्तानगंज और हाईस्कूल और इंटर तक शिक्षा ए वी आई कॉलेज बिहरा बाज़ार से पूरा किया। रामदत्त 27 अगस्त 1993 को अहमदनगर महाराष्ट्र में मिलिट्री को ज्वाइन किया।टेनिंग के बाद रामदत्त की पहली पोस्टिंग बबीना झांसी में मिला ।इसके बाद हरियाणा,पंजाब, राजस्थान,लेह लद्दाख और यू एन कांगो अफ्रीकन कंट्री में सेवा किया।रामदत्त चौधरी को सूबेदार मेजर के पद पर तैनाती विजयनगरम आंध्र प्रदेश में हुई है।2 अगस्त को वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे।उनके परिवार में पिता जयराम चौधरी सेवानिवृत्त डाककर्मी हैं।माता ग्रहणी हैं।उनका छोटा भाई रणबीर चौधरी आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में सिपाही हैं।बाबा राम चौधरी आर्मी सप्लाई कोर मै 1935 में सिपाही के पद पर सिकंदराबाद में ब्रिटिश काल मे ज्वॉइन किया।सेकेंड वर्ल्ड वार में इंडोब्रिटिश आर्मी की तरफ से हिस्सा रहे।इस दौरान जर्मनी, भूटान, वर्मा,जापान कई देशों में लड़ाई में भाग लिया और अंत में 1943 में वर्मा मेंशहीद हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ