दुर्गा सिंह पटेल
खोडारे गोण्डा : सरयू नहर खण्ड 2 की लापरवाही से नहर में पानी छोड़े जाने से ग्राम सभा महुवा पाकड़ के मजरा नवी नगर में लगभग सौ बीघा फसल जलमग्न होने तथा नहर खुदाई के दौरान अंडर पुल का निर्माण न होने से रास्ता बाधित होने से ग्रामीणों के प्रतिनिधित्व कर रहे शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ने विधायक गौरा प्रभात वर्मा को दिया ज्ञापन शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि नहर विभाग खण्ड दो के द्वारा नहर में पानी छोड़ने से ग्रामीणों का लगभग सौ बीघा फसल जलमग्न हो गया है जिससे हम लोगो को फसल नुकसान से आर्थिक संकट आसकता है तथा नहर के खुदाई के दौरान मेन रोड सम्पर्क मार्ग से जुड़ने के लिए पुल का निर्माण न होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित है जिससे ग्रामीणों को आने जाने की समस्या आ गयी है जिस पर विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने जल्द से जल्द समस्या के निवारण का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ