गिरवर सिंह
जिला झांसी में रहने वाली लड़की अनन्या खरे ने अपने पिता का नाम किया रोशन। टीकाराम यादव महाविद्यालय मोठ में पदस्थ प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे की पुत्री अनन्या खरे ने CBSE इंटर परीक्षा में कला संकाय में 95% अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विदित हो कि झांसी के केंद्रीय विद्यालय क्र-1 में अनन्या खरे ने इतिहास, भूगोल एवं अर्थशास्त्र मुख्य विषय लेकर यह उपलब्धि हासिल की है।
अनन्या खरे से आगे की पढ़ाई तथा लक्ष्य की बात जब संवाददाता ने की तो अनन्या ने बताया की मैंने पापा मम्मी के सपने साकार करने के लिए सिविल सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है, इसलिए इण्टर में कला संकाय पाठ्यक्रम लिया था। मेरी उपलब्धि में पूर्व विधायक श्री दीपनारायण सिंह यादव, श्रीमती मीरा यादव , मेरे मम्मी पापा एवं बड़ो के आशीर्वाद का विशेष योगदान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ