रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने चार प्रभारी निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है। जिसमें सिद्धार्थ नगर से जिले में आये प्रदीप कुमार सिंह को करनैलगंज कोतवाली की कमान सौंपी है। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार की देर चार प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय को थाना कोतवाली देहात से गैरजनपद श्रावस्ती/पुलिस कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कोतवाली करनैलगंज से पुलिस कार्यालय गोण्डा, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को प्रभारी साइबर सेल से थाना कोतवाली देहात व प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली करनैलगंज स्थान्तरित किया है। करनैलगंज में तैनात संतोष कुमार सिंह ने जब कोतवाली का कमान संभाला था। उससे पहले 6 माह के भीतर चार कोतवाल बदल चुके थे। प्रभारी निरीक्षकों के कार्यशैली को लेकर कोतवाली सुर्खियों में रहती थी। करीब 6 माह पूर्व आये कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने काफी सुधार किया अपने कुशल प्रशासनिक कार्यों के बल बूते पिछले दिनों हुए बड़ी से बड़ी घटनाओं का त्वरित कार्यवाई करते हुए सफल अनावरण भी किया। कोरोनकाल में ड्यूटी के दौरान संक्रमित भी हो गए थे कोरोना को मात देकर पुनः कर्तव्यों का निर्वहन करने लगे। हालही में गौ तस्करों के मध्य मुठभेड़ में घायल भी हो गये। अब कोतवाली की कमान नवागत कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह को मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ