रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया है। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग पर मसौलिया चौराहे से आगे साई कुटिया के पास की है। ग्राम कैथौली के मजरा कोडरी दर्शन सिंह पुरवा निवासी साइकिल सवार वेदप्रकाश सिंह जरवल की तरफ जा रहे थे। उसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मय साइकिल सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अस्पताल पहुंचे उनके परिवार व गांव के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित लोगों को शांत कराया। बताया जाता है कि वेदप्रकाश सिंह मकान का निर्माण करवा रहे थे। छत डालने के लिये सटरिंग की व्यवस्था में जरवल रोड जा रहे थे। भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गंगवार ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा जा रहा है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ