Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगर पंचायत अध्यक्ष रानीपुर पांच जगह की मतदाता सूची में मतदाता है सिकायत पर भी एसडीएम ने नहीं की कार्यवाही

 

गिरवर सिंह

झांसी:रानीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष फर्जी ढंग से पांच जगह से मतदाता सूची में बोटर है  एक जगह मध्यप्रदेश में और  चार जगह उत्तर प्रदेश की  मतदाता सूचीयो में नाम है जबकि नियमानुसार  प्रत्याशी का  एक जगह मतदाता सूची में नाम  होना चाहिए जिसकी लिखित शिकायत 16, जून को राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला अधिकारी झांसी  के अलावा कई  अन्य जगह शिकायत  की गई। जिसके परिणाम स्वरूप राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 जून को जिला अधिकारी झांसी को इस  संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।पत्र को  जिलाधिकारी झांसी के द्वारा उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को  जांच हेतु मूल शिकायती पत्र भेजा और जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे लेकिन जांच न कर  उप जिला अधिकारी कार्यालय से मूल शिकायती पत्र को उसी के पास भेज दिया जिस के खिलाफ शिकायत की थी।शिकायत करता ने आरोप लगाया कि उप  जिलाधिकारी द्वारा  जांच न करने के बदले मोटी धन राशि लेकर मामला ख़तम कर दिया । अब शिकायत करता पार्षद प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि जिसके खिलाफ शिकायत की  बो धमका कर शिकायत वापस लेने का  दबाव डाल रहे हैं जबकि ऐसा ही एक मामले की  शिकायत जिलाधिकारी झांसी के पास ब्लाक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रत्यासी  चरण सिंह यादव बबीना के ऊपर एक मुकदमा दायर किया गया है पार्षद प्रदीप गुप्ता ने  एसडीएम पर आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी मऊ रानीपुर विरोधियों से मिल गए हैं इसी लिए जानबूझकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं  ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे