गिरवर सिंह
झांसी:मास्क न पहने और कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने वालों को झांसी पुलिस ने अनोखी सजा सुनाई। पुलिस ने उन्हें लगभग 5 किलोमीटर पैदल अपने साथ चलावाया। साथ ही उन्हें कोविड-19 के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया।
.बताते चलें कि झांसी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीना लगातार प्रयास में लगे हुए है। रात्रि में एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, प्रभारी महिला थाना मय पुलिस बल के साथ मिनर्वा चौराहे से प्रारम्भ होकर शहर क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभियान चलाया। जिसमें उन्हें कई लोग बिना मास्क के नजर आए। इस पुलिस ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनोखी सजा सुनाई। पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान बिना मास्क के मिलने वालों को अपने साथ लगभग 05 किलोमीटर तक पैदल मार्च कराया तथा कुछ को मोटरसाइकिल से मार्च कराया गया। बिना मास्क पहनने वालों से पैदल मार्च कराते हुये उन्हें अपनी गलती मानने व आमजन को जागरूक करते अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ