करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के प्रसिद्ध श्रीरामलीला मैदान व नगर के धार्मिक स्थलों के आसपास नगर पालिका द्वारा कूड़ा डंप किए जाने को लेकर भाजपा एवं हिंदू संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी, जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के नोडल अधिकारी को भेजी गई है। जिसमें श्रीराम लीला भवन एवं श्रीराम लीला मैदान के आसपास कूड़े के डंप करने का वीडियो एवं फोटो भी भेजा गया है। जहां श्रीरामलीला मैदान में भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र दिखाया गया है। इसके अलावा नगर के अन्य धार्मिक स्थलों पर के आसपास कूड़ा एकत्र करने की भी शिकायत साक्ष्य समेत की गई है। नगर के भाजपा पदाधिकारियों एवं हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की गई शिकायत में नगर पालिका परिषद द्वारा भाजपा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने एवं समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों के आसपास कूड़ा डंप कराने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया है कि किसी भी धार्मिक स्थल या उसके आसपास किसी प्रकार का कोई कूड़ा या कचरा एकत्र न किया जाए यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है तो नगरपालिका व नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ