आर•के•गिरी
गोण्डा:शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट मनकापुर द्वारा मिल परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन कर गन्ने की खेती में बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकमतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अपने नव निर्माण किये गये "बलराम एप्प" का शुभारम्भ किया गया और कृषकों के सशक्तिकरण एवं लाभदायक और टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिये बलराम एप्प के संचालन एवं फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा कर किसानों को जागरूक किया गया।
गोष्ठी के दौरान वार्ता के दौरान मिल के महाप्रबन्धक गन्ना, उमेश सिंह बिसेन एवं आई0टी0 हेड अनिल कुमार त्रिपाठी, द्वारा बलराम एप्प के सम्बन्ध में किसानों को निम्नलिखित जानकारी दी गयी ।
बलराम एप्प में गन्ना कृषक के बारे में पूरी जानकारी, जैसे कृषक कोड और मोबाइल नं० अंकित करने पर कृषक का नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम जोत भूमि, प्लाटवार एवं प्रजातिवार गन्ने का क्षेत्रफल, सम्बन्धित सी०एफ०ए० इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
लिंक को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
• गन्ने में बुवाई से लेकर कटाई तक तथा गन्ना फसल में होने वाली समस्त क्रियाएं, जैसे बीज एवं भूमि शोधन, बुवाई विधि, अन्तःकर्षण क्रियाएं, रसायनिक उर्वरक, कीट- बीमारी एवं पेड़ी प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एक बार एप्प में लागिन करते ही प्लाटवार गन्ने में की जाने वाली कृषि क्रियाओं का अलर्ट कृषक के मोबाइल पर आता रहेगा, जिससे कि कृषक उस क्रिया को समय से करके कम खर्च में अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे।
• कृषक गन्ने से सम्बन्धित किसी भी समस्या (कीट-बीमारी इत्यादि) के निदान हेतु अपना अनुरोध लिखकर अथवा फोटो द्वारा साझा कर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसान भाई सम्बन्धित सी0एफ0ए0 के द्वारा दिये गये सुझाव से सन्तुष्ट नहीं हैं तो वह समस्या गन्ना विभाग के जोनल प्रभारी को प्रेषित हो जायेगी, जिनके द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
• कृषक तौल पर्ची निर्गमन, चीनी मिल में आपूर्तित गन्ने का वजन, मूल्य एवं भुगतान क पूरी जानकारी तत्काल पा सकेंगे।
• उर्वरक कैल्कुलेटर द्वारा केवल बुवाई एवं कटाई दिनॉक, गन्ने के प्रकार (पेडी / पौधा) ए बोये जाने वाले क्षेत्रफल को अंकित कर गन्ने की अधिकतम उत्पादन हेतु विभिन्न सम्मिश्रण (डी०ए०पी० एस०एस०पी०, यूरिया, पोटाश इत्यादि) की गणना, रसायनिक उर्वर की मात्रा एवं प्रयोग करने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उर्वरक गण करने से अनावश्यक उर्वरकों का प्रयोग कम होगा, जिससे उत्पादन लागत कम होगी। चीनी मिल द्वारा गन्ना कृषकों के लिये भेजे गये महत्वपूर्ण संदेश, आडियो एवं वीडियो तुरन्त उपलब्ध हो सकेंगे।
अधिकांश कृषकों के पास खेती के सभी कृषि यन्त्र उपलब्ध नहीं होते, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कृषक के ग्राम के निकटतम लघु उद्यमी की पूरी जानकारी, जैसे नाम, यन्त्र का नाम, मोबाइल नं० उपलब्ध हो जायेगा, जिससे कृषकों को जुताई, गुड़ाई, स्प्रे, पेडी प्रबन्धन यन्त्र, ट्रैश मल्चर, ट्रिपलर ट्राली इत्यादि यन्त्र आसानी से किराये पर उपलब्ध हो सकेंगे।
• इस एप्प में गन्ने की खेती की हैंडबुक उपलब्ध है, जिसे कृषक पढ़कर गन्ने की नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
फसल में होने वाले कुल आय एवं व्यय का विवरण रख सकेंगे।
• मौसम की जानकारी प्रत्येक समय उपलब्ध होने से कृषक आर्थिक हानि से बच सकते हैं।
गोष्ठी के दौरान मिल के मुख्य महाप्रबन्धक, नीरज बंसल द्वारा बताया गया कि हमारे किसानों द्वारा इस कृषक बलराम एप्प का प्रयोग करके अपने समय की बचत एवं उपज में बढ़ोत्तरी कर आय में वृद्धि करके अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला खण्डसारी अधिकारी राजेश उपाध्याय, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गोण्डा सचिव मनकापुर एवं मिल के अपर महाप्रबन्धक (वाणिज्य) मुकेश कुमार •झुनझुनवाला, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) एस0बी0 सिंह, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) आलोक सिंह, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) अनिल सिंह राठौर मुख्य प्रबन्धक (विधि, कार्मिक एवं प्रशासन) जी०के० राउत, प्रबन्धक (गन्ना) हरिराम वर्मा, राजेश राय, मुकेश शुक्ला एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त किसान प्रवीण सिह, सुनील सिंह, महेन्द्र सिंह, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, मसरुद्दीन आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ