इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल के द्वारा मनकापुर इकाई में आयोजित किसान गोष्ठी में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।इस दौरान आए हुए किसानों व अधिकारियों में अधिकांश लोगों ने ना तो मास्क लगा रखा था,और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।लोग बेखौफ होकर खुलेआम कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते नज़र आए। मगर इन बातों को नजरअंदाज कर ज़िम्मेदारान मूकदर्शक बने रहे।
प्रदेश में कोरोना माहमारी से बचने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना गाइड लाइन जारी कर रखी है।जहाँ किसी कार्यक्रम के आयोजन करने पर आयोजकों को गाइडलाइन का पालन करना होता है। मगर मौका था बलराम ऍप के लांचिंग में किसान गोष्ठी के आयोजन का।
जहाँ के मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह रहे।इस आयोजन में कई अधिकारियों व सैकड़ों किसानों को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों ने देश में चल रही माहमारी लहर को नजरअंदाज कर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे।आयोजन में आए हुए अधिकतर लोगों ने ना तो मास्क लगा रखा था,ना ही उनसे 2 गज दूरी का पालन कराया गया।और तो और इस दौरान कई अधिकारी भी गाइडलाइन को भूल कर अपनी व्यवस्था में मस्त रहें।ऐसे में जहाँ देश में अभी दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई है।वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए ऐसे आयोजन कर माहमारी को फ़िर से एक बार दावत देने का काम किया जा रहा है
क्या कहते हैं ज़िम्मेदार
इस संबंध में जब गन्ना महाप्रबंधक उमेश सिंह विशेन से बात की गयी तो वह झल्ला उठे और जवाब देने के बजाए पत्रकार पर ही सवाल दाग दिया कहा आप करवाओ ना।पहले आप करवा लो फ़िर बाद में करवा लेना हमसे! शायद उनके पास कोई और जवाब ना था
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ