करनैलगंज(गोंडा)। बैनामा ली गई भूमि पर सिंचाई विभाग ने बांध का निर्माण करा लिया उसके बाद अब खाताधारक की भूमि पर जबरिया रैम्प का निर्माण करा दिया। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर निवासी रामभारत ने मुख्य अभियंता सरयू परियोजना फैजाबाद को पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि उसके साथ उसके भाई ने 48 डिसमिल भूमि बाढ़ कार्य खण्ड गोंडा से उसकी कीमत लेकर बैनामा कर दिया था। जिसमे बांध का निर्माण करवा दिया गया। उसके बाद सिंचाई विभाग के अवर अभियंता व अमीन बैनामे से बची हुई भूमि में रैंप का निर्माण कराने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि बीते 1 जून को जिलाधिकारी गोंडा व 6 तथा 19 जून को सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड गोंडा के अधिशाषी अभियंता को पत्र देकर खाते की भूमि में रैम्प का निमार्ण कराने से रोंके जाने की मांग की थी। मगर कोई कार्यवाही नही हुई। बीते दिनों सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड गोंडा के अधिकारी व अमीन ने मिलकर रात्रि के समय चोरी से उसकी भूमि में रैंप का निर्माण करा दिया है। जिसके सम्बन्ध में उसने 15 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन देकर भूमि का मुआवजा दिलाने या फिर रैम्प को गिराकर खेत की शक्ल में परिवर्तित करने की मांग की थी। मगर कार्रवाई तो दूर अधिशाषी अभियंता ने मनमानी तरीके से रिपोर्ट लगाकर मामले को निक्षेपित कर दिया। पत्र में कहा गया है कि लगाई गई रिपोर्ट में उन्होंने स्वीकार किया है कि बैनामा सुदा भूमि में बांध एवं रैम्प का निर्माण विभाग द्वारा नही कराया गया है। जब कि ग्राम प्रधान व ग्रामीणो के लिखित बयान में उन्होंने दर्शाया है कि बैनामा सुदा भूमि में बांध व रैंप का निर्माण कराया गया है। शेष रैम्प का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुये ग्राम पंचायत द्वारा रैम्प का निर्माण कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ