रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक तरफ प्रदेश सरकार वृक्षारोपण के लिए लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है। मंत्री से लेकर अधिकारी तक वृक्षारोपण करा रहे हैं। वही कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम करुआ में पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए वृक्षारोपण हो चुकी जमीन पर लगे करीब 100 से अधिक पेड़ को जेसीबी से उखाड़ कर या काट कर फेंक दिया गया और हरे-भरे बाग को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया।
मामले में ग्रामीणों ने डीएम, एसडीएम एवं वन अधिकारियों से शिकायत की है। ग्राम करुआ में स्थित ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 180 में करीब 200 पेड़ लगे हुए थे। जिन्हें वृक्षारोपण के तहत लगाया गया था। जबकि इस ग्राम पंचायत में अन्य ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई है। मगर कुछ लोग अपनी सुविधा के मुताबिक उसी वृक्षारोपण वाली भूमि पर पंचायत भवन बनाने के लिए लगे हुए थे। शुक्रवार को सुबह जेसीबी लगाकर करीब 100 से अधिक पेड़ जिसमें नीम, आम व अन्य पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया। इसकी शिकायत गांव के दीपक गोस्वामी, अनुज गोस्वामी, आकाश गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने वीडियो और फोटो समेत जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं वन अधिकारी को भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम हीरालाल ने लिखा है कि वृक्षारोपण वाले वृक्षों को काटा गया है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ वन विभाग के उप निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय का कहना है कि यदि नीम व आम के पेड़ काटे गए हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ