एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला राजस्व न्यायालय प्रतापगढ़ में विशेष शासकीय अधिवक्ता राजस्व वारिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार शुक्ल को नामित किए जाने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री शुक्ल को शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार को श्री शुक्ल ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री शुक्ल के जिला राजस्व न्यायालय में विशेष शासकीय अधिवक्ता राजस्व नामित किए जाने से शासन की मंसानुरुप गरीब, असहाय व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सुलभ और सस्ता न्याय मिलने में आसानी होगी। श्री शुक्ल ने कहां कि शासन ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए शासन के मंशानुरूप गरीब,असहायों को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं की जाएगी।राजस्व न्यायालय में विशेष शासकीय अधिवक्ता राजस्व नामित होने पर अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, विनय मिश्रा, अरुण मिश्र, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र, चिंतामणि पांडेय, दीपेंद्र मिश्रा, रमाकांत जयसवाल, राजकुमार सिंह, संतोष तिवारी, शिवेश शुक्ल, कृष्णानंद दुबे,कमलेश बहादुर सिंह,अंकित पाठक, अनूप शुक्ला, परमानंद मिश्रा सहित आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ