गिरवर सिंह
झांसी समथर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से गांव में ही बैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए बहुत से स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा बैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर धीरज गुप्ता ने जानकारी दी गई कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो सौ लोगों को बैक्सीन टीका लगवाया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोहागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी फार्मेसिस्ट अमित गुप्ता ने बताया कि लोहागढ़ केंद्र पर सौ लोगों को बैक्सीन टीका लगाया गया। चिरगांव खुर्द में सौ लोगों को ,बसोब्ई में सौ लोगों को, पुलिया में सौ लोगों को,बेलमां कलां में सौ लोगों को, को कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए बैक्सीन टीका लगाया गया है। सुबह से ही हो रही बरसात में बैक्सीन टीका लगवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह सात बजे से ही बरसात में भीगते हुए लाइन लगा कर खड़े रहे।
इसके बाद जब तक उक्त लोगों का नम्वर आया तब तक बैक्सीन खत्म हो गई। बैक्सीन टीकाकरण होने बाले सभी स्थानों से सैकड़ों की संख्या में लोगों को बगैर बैक्सीन टीका लगाते बापिस जाना पड़ा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सभी ग्रामों में पांच सौ बैक्सीन डोज , नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक हजार लोगों को बैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था करने की मांग आयुक्त झांसी एवं जिलाधिकारी झांसी से की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ