रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मंगलवार को करनैलगंज सीएचसी पर टीका लगवाने के लिए भारी भीड़ जुट गई। स्वास्थ्य विभाग को भीड़ देखकर पसीना आने लगा। आनन फानन में रजिस्ट्रेशन व टीका लगाने के लिए कर्मचारियों की संख्या में बढोत्तरी करके व्यवस्था बनाई गई। कोविड का टीका लगवाना अब आसान नही है। घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। जिससे लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकार 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को कोविड से सुरक्षित करने के लिये प्रयासरत है। जनता को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर रही है। मंगलवार को सीएचसी परिसर में कोविड का टीका लगवाने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी थी। पुलिस के जवान लोगों को लाइन में खड़ा करवाकर एक एक करके कक्ष में भेज रहे थे। जिससे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि जैसे जैसे भीड़ बढ़ती है वैसे वैसे कर्मचारियों की संख्या बढाकर टीकाकरण कराया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ