गिरवर सिंह
झांसी : कोविड-19 टीकाकरण के लिए नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों की बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा हो रही है ।वही टीकाकरण के लिए वैक्सीन बहुत कम मात्रा में भेजे जाने के कारण लोगों को प्रतिदिन बहुत बड़ी संख्या में बिना बैक्सीन का टीका लावाए घर वापस लौटना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह आठ बजे से ही युवाओं, पुरुषों, महिलाओं का कोरोना बैक्सीन लगबाने के लिए इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। घंटो लायन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं लोगो ने बताया कि पहली डोज के दो सौ लोगों का टीकाकरण एवं दुसरी डोज बत्तीस लोगों को लगाये जाने के बाद बैक्सीन टीकाकरण बंद कर दिया गया। लोगों ने इस पर बिरोध जताना शुरू कर दिया तो हालातों को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर धीरज गुप्ता द्धारा थाना समथर के प्रभारी शिव प्रसाद को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी हमराही पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुंहच गये और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर धीरज गुप्ता ने बताया कि पूर्व में सुबह आठ बजे से टीकाकरण शुरू हो जाता था और टीकाकरण का पोर्टल स्थानीय स्तर पर ही खुल जाता था। परन्तु बर्तमान समय में पोर्टल झांसी से सुबह दस बजे से खुलता है इस के बाद ही बैक्सीन टीकाकरण शुरू हो पाता है वहीं निश्चित संख्या में ही टीकाकरण की बैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए लोगों को बापिस जाना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने बैक्सीन टीकाकरण की डोज अधिक मात्रा में भेजी जाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ