रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू में मां के साथ स्नान करने गई 15 वर्षीय बालिका का पैर फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी मे डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाराबंकी के गोताखोरो को बुला कर चार घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद शव को नदी से तलाश कर निकलवाया। शनिवार सुबह करीब 4 बजे सरयु नदी में स्नान करने गई एक 15 वर्षीय किशोरी का पैर फिसल जाने से डूबने की खबर से हड़कम्प मच गया।
जिसकी सूचना घाट पर नहाने गए लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्थानीय गोताखोरो की मदद से बालिका की तलाश कराई मगर सफलता हाथ नही लगी। लोगों की भारी भीड़ घाट पर लग गई। बालिका के शव की तलाश में स्थानीय गोताखोरो के साथ बाराबंकी जिले से गोताखोरो को बुलाया गया। सरयू नदी के स्नान घाट कटरा घाट पर शनिवार की सुबह 4 बजे सीमा सिंह पुत्री स्व.जीत बहादुर सिंह मूल निवासी चौहान पुरवा बलमत्थर थाना परसपुर उम्र 15 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ वर्तमान में करनैलगंज ग्रामीण अन्तर्गत मेंहदी हाता नचनी में रह रही थी। वह अपनी मां साधना सिंह के साथ नदी में स्नान करने गई थी। इसी दौरान नदी में नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में चली गई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर स्थानीय पुलिस व तहसीलदार करनैलगंज मौके पर पहुंच गए। प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों के साथ ही बाराबंकी से गोताखोरो को बुलाकर उसकी तलाश शरू कराई। और काफी देर मशक्कत के बाद बाराबंकी व स्थानीय गोताखोरो ने शव को खोजकर नदी से बाहर निकाला। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि बालिका स्नान करने के लिए कटरा घाट सरयू नदी तक गई थी। नदी में बाढ़ का पानी अधिक होने के कारण उसका पैर फिसल गया वह पानी की गहराई में चली गई। जिसकी तलाश कराकर शव को निकलवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ