वासुदेव यादव
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर अंडा, मांस , मछली व मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु अयोध्या मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है।
यह ज्ञापन तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दिया है। स्वामी परमहंस ने कहा है कि अयोध्या धार्मिक नगरी है। अयोध्या में राम भक्त आते है। यहां मन्दिर निर्माण जारी है। अतः राम नगरी अयोध्या के सिटी में अंडा, मांस व मंदिरा पर प्रतिबंध लगाई जावें। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया था। जिसमें अयोध्या सिटी में इस पर रोक का आदेश दिया गया। अयोध्या के पंचकोसी में प्रतिबन्ध है, लेकिन 14 कोस के अंदर बिक्री जारी है। इस पर रोक अब जरूरी है। अतः मेयर को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड में प्रस्ताव लाकर व पास करवाकर इसको रोकने का प्रयास किया जाएगा। इस बावत पूछे जाने पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने
कहा कि बोर्ड की बैठक में इसको रखा जाएगा। मेरा प्रयास होगा कि इस पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जावें।
स्वामी परमहंस आचार्य के मांग से साधु संत हर्षित है और कहा कि यह मांग जायज है, शासन प्रशासन इस पर जल्द अमल करें। किसी भी तरह से पूरी 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या के अंदर से मादक द्रव्यों की बिक्री बन्द होनी चाहिये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ