रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेद के सहारे बचाव व आयुर्वेद पद्धति अपनाने का बढ़ावा देने के लिए करनैलगंज में आयुष आरोग्य शॉप की शुरुआत की गई। शॉप का उदघाटन उपजिलाधिकारी हीरालाल व सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया। बुधवार को हुजूरपुर रोड स्थित पेट्रोलपंप के सामने सीजे आयुर्वेदिक केंद्र का उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुरेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से पूरे विधिविधान व मन्त्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद दोनों अधिकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉ.रामायण यादव ने करके दवाइयां भी भेंट की। डॉक्टर यादव ने बताया कि अब गठिया, बाई, साइटिका, चर्म रोग, खून की कमी, जोड़ो के दर्द, वजन घटाना, बढ़ाना, गुर्दे की पथरी, बवासीर, गुप्त रोग, नपुंसकता, कब्ज, एसीडिटी, जोड़ों के दर्द, बालों का झड़ना, इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रांग बनाने आदि बीमारियों के साथ सिगरेट व शराब छोड़ने जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिये लोगों को भटकना नही पड़ेगा। इन बीमारियों का इलाज सत प्रतिशत आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को जांच व इलाज के लिये पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ