Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करनैलगंज नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को 73वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बरखण्डी नाथ महादेव मंदिर पर साफ-सफाई अभियान चलाया। तहसील संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने एबीवीपी के 73 वर्षो के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज शुक्ल ने कहा कि एबीवीपी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का है। नगर मंत्री अभिनव सिंह खालसा ने कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी व दायित्व के बारे में बताते हुए कहा कि एबीवीपी में दायित्व प्रतिष्ठा नहीं बल्कि परीक्षा है। इस दौरान परिषद के सदस्यों व समाज सेवियों ने श्रमदान करके मंदिर परिसर को साफ किया। बरखण्डी नाथ मंदिर के महंत सुनील पुरी ने परिषद के सदस्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई किया। इस मौके पर अमन कुमार, अभय प्रताप सिंह, अंकित सिंह, विकास सिंह आदि ने साफ-सफाई में सहयोग किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे