रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी हीरालाल को सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि दो दशक पूर्व नगर करनैलगंज में पांच जलमग्न तालाब थे। जिसमें नगर का पानी एकत्र होने के साथ जल संचयन भी हो रहा था। जिसमे से दो तालाबों की पटाई करके उनका आस्तित्व समाप्त कर दिया गया। बचे तीन तालाब तो धन कमाने की नियत से भू माफिया पटाई करके उनका आस्तित्व मिटाने में लगे हैं। ज्ञापन के माध्यम से दसई गड़हा तालाब की पटाई व तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोंकने, कटरा बाजार मार्ग स्थित तालाब की पटाई व उसके अंश पर हो रहे दुकान/मकान निर्माण को रोकने, मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा की सीमा से सटे बावली तालाब की पटाई रोकने व पांचों तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पूर्व की स्थित बहाल कराने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि अविलम्ब कार्रवाई नही की गई तो संघ इस जनहित के मुद्दे पर विचार करने के लिये विवश हो जायेगा।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ