रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता जनता पर भारी पड़ सकती है। विभाग क्षतिग्रस्त हो चुके पोल के सहारे दूसरे दिन भी विद्युत विभाग सप्लाई देता रहा। मामला करनैलगंज-परसपुर मार्ग स्थित ग्राम करुआ के मजरा नचनी का है। यहां के निवासी रामनेग गोस्वामी के मकान के सामने विद्युत पोल स्थापित था। उसी के सामने उनका थ्रेसर भी खड़ा था। मंगलवार की शाम किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चलती लाइन में विद्युत पोल टूटकर थ्रेसर पर गिर गया। लाइन संचालित होने की वजह से वहां अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया। मगर बुधवार को भी कोई मौके तक नही गया। और क्षतिग्रस्त पोल के सहारे विभाग सप्लाई देता रहा। जिससे अप्रिय घटना घटित होने से बच गया। विद्युत उपखंड अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो तत्काल समस्या का समाधान कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ