गोंडा:उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस विभाग पर ही अब आए दिन महिलाओ से उत्पीड़न के आरोप लगते रहते हैं। मामला गोंडा जिले का है जहां एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।युवती ने जब जब उससे शादी की बात कही सिपाही टाल मटोल करता रहा। ऐसे में अब युवती ने कोतवाली पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंपी है। एसपी ने कहा है कि अगर सिपाही दोषी निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
खबर के मुताबिक, गोंडा जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसके पति से उसकी नहीं बनती थी। युवती के मुताबिक इसलिए वह कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराये के मकान मेें रहने लगी। तकरीबन डेढ़ साल पहले लखनऊ में उसकी मुलाकात एक सिपाही से हुई। मुलाकात के वक्त वो बस स्टैंड पर खड़ी घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान बातचीत में युवती ने अपनी परेशानी सिपाही को बताई। जिसपर सिपाही ने युवती को मदद का भरोसा दिलाते हुए उसका नंबर ले लिया। सिपाही ने युवती को भरोसा दिलाया कि वो सारी समस्या सुलझा देगा। उस दिन जाने के बाद सिपाही बार-बार उसे कॉल करने लगा और कहा कि शहर में आकर रहो, पति से दूर हो जाओगी तो सारा मामला सुलट जाएगा।
जान से मारने की देता है धमकी
सिपाही के कहने में आकर जब वह शहर में आकर रहने लगी तो सिपाही ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। उसने सिपाही से कहा कि पहले पति से तलाक हुए बिना शादी नहीं कर सकती है। उस समय भी सिपाही ने उसे समझा दिया। जिसके चलते वो सिपाही के झांसे में आ गई और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। सिपाही पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। अब जब पीड़िता जब भी उससे शिकायत करने की बात करती है तो सिपाही उसे जान से मारने की धमकी देता है। किसी तरह पीड़िता ने एसपी तक पहुंचकर उनसे अपनी व्यथा बताई है। एसपी ने महिला थानाप्रभारी को जांच सौंपी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ