भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के चौधरी औरंगजेब रहे उपस्थित,दी बधाई
आलोक कुमार बर्नवाल
मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुर्गजोत का शपथ ग्रहण प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण सादे समारोह में शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ इस दौरान ग्राम पंचायत उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम सदस्यों का भी शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। ग्राम सचिव अब्दुल लतीफ द्वारा सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रुखसाना खातून पत्नी अकरम एवं सभी ग्राम सदस्यों को शपथ दिलवाई। इस दौरान मुख्यातिथि के रुप मे भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चौधरी औरंगजेब भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद इन्होंने सभी को बधाई देते हुए बताया कि सभी नवनिर्वाचित प्रधान सदस्यगण अपने कर्तव्य का पालन करते रहे। जनता ने आपको चुना है और जनता के पैमाने पर खरे उतरे। सभी सरकारी योजनाओं को एवं ग्राम के विकास की आवश्यकता को हर जन तक पंहुचाई। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों असहाय, किसानों आदि के लिए अनेको योजनाओं का चलाया है। जिसे ग्राम प्रधान को हर व्यक्ति तक पहुँचाने की पहल करते रहे और ग्राम के हर कोने का विकास करे यही अपेक्षा हम सब को है। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शपथ लेने का बाद कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों के सहमति से जो भी कार्य करना होगा। आगामी खुली बैठक में ग्राम पंचायत के उपस्थित में सर्व सम्मति से जो गांव का राय होगा। उसी अनुसार कार्य किया जायेगा। गरीब असहाय व्यक्ति को आज तक जितने भी सरकारी योजनाओं से वंचित है। उसे देने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत का विकास ही मेरा सम्मान है। गांव की जनता ही मेरी धरोहर है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया।
इस शपथ ग्रहण दौरान भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चौधरी औरंगजेब, ग्राम सचिव अब्दुल लतीफ, ग्राम प्रधान रुखसाना खातून, प्रधान प्रतिनिधि अकरम, सहायक अध्यापक नईमुद्दीन, ग्राम सदस्य अलीहसन, शाहिद अफरोज, शहनाज खातून, जरीना, शहीदुल, प्रभावती हसरत अली आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ