एसओ मेंहदावल ने भी थाना परिसर में किया वट वृक्ष का रोपण
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाने पर अपरपुलिस महानिदेश के आदेशानुसार धर्मसिंहवा थाने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व सहकर्मियों द्वारा बरगद का पेड़ लगाया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव का कहना है कि बरगद बहुवर्षीय विशाल वृक्ष है। इसे 'वट' और 'बड़' भी कहते हैं। यह एक स्थलीय द्विबीजपत्री एंव सपुष्पक वृक्ष है। इसका तना सीधा एंव कठोर होता है। इसकी शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं तथा बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं। इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं। इसका फल छोटा गोलाकार एंव लाल रंग का होता है। इसके अन्दर बीज पाया जाता है। इसका बीज बहुत छोटा होता है किन्तु इसका पेड़ बहुत विशाल होता है। इसकी पत्ती चौड़ी, एंव लगभग अण्डाकार होती है। इसकी पत्ती, शाखाओं एंव कलिकाओं को तोड़ने से दूध जैसा रस निकलता है जिसे लेटेक्स अम्ल कहा जाता है। इस कोरोना महामारी में आक्सीजन जी कमी से बहुत से लोग मर गये है। इस लिये आक्सीजन की कमी न होने पाये आप सभी लोग कमसेकम एक एक पेड़ जरूर लगाए। क्योंकि बरगद भी आक्सीजन को वातावरण में भरपूर देता है।
मेंहदावल ब्यूरो के अनुसार
मेंहदावल थाना परिसर में गुरुवार को एसओ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा भी वट वृक्ष का रोपण किया गया। इस दौरान बताया गया कि हिंदू मान्यता धर्म के अनुसार वट(बरगद) व पीपल वृक्ष को देवता की श्रेणी में रखा गया। आज भी यह वृक्ष आक्सीजन के सबसे बड़े श्रोत है। इसी कारण महिलाओ द्वारा वट सावित्री व्रत किया जाता है। जिसमे वट वृक्ष का विशेष महत्व है। यह वट सावित्री व्रत भी आज गुरुवार को है। वृक्षारोपण हर मानव को करना चाहिए क्योंकि हरियाली व स्वच्छता को समाज मे बढ़ावा देते है। वृक्ष ही धरा के श्रृंगार है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस दौरान एसएसआई राजेश कुमार दुबे, सिपाही फखरुद्दीन आदि अनेको लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ