आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर।कोरोना वायरस के विरुद्ध हथियार वर्तमान में सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण ही है। जिसको लगवाने युवा पीढ़ी द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। कोरोना की इस लड़ाई में युवाओं द्वारा उतरकर युद्ध लड़ रहे हैं। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी परिसर में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रही युवाओं की भीड़ देखकर यही स्पष्ट होती है। मंगलवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी संख्या में युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने की तमाम युवाओं ने सेल्फी भी ली और उसे फेसबुक पर डालकर हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत स्लोगन भी लगाया जा रहा है। इस पल का काफी दिनों से कर रहे थे इंतजार जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है, उतना ही लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा है। अब तो युवाओं को भी इसका टीका लग रहा है। रोज उत्साह के साथ लंबी लाइन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं। लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्होंने तो कोरोना को मात देने की ठान ली है। युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही स्लॉट खुलता है थोड़ी देर बाद रजिस्ट्रेशन फुल हो जाता है। दूसरी ओर, वैक्सीन लगवाने आए कई युवा अपनी परेशानी भी बताते हैं। अपर सीएमओ डॉ मोहन झा ने कहा कि बिना स्लाट के किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती। जिला अस्पताल में बने टीकाकरण केन्द्र पर उमंग छापड़िया ने सभी लोगों से बिना डरे टीका लगवाने की अपील भी कर रहे हैं.'आज हमने टीका लिया है. कहीं न कहीं सभी को टीका लेना चाहिए, जिससे एंटीबॉडी तैयार हो सके और कोरोना युद्ध की लड़ाई को जीत जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ