गिरवर सिंह
झांसी : जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रहे विकास कार्यो में गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किए जा रहे कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा ऑनलाइन शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण न करने वाले विभाग- वन विभाग-6, बेसिक शिक्षा-7, सिंचाई-4, जल संस्थान-3, समाज कल्याण-3, स्वास्थ्य विभाग की 2 शिकायतें समयबद्ध निस्तारण न होने की दशा में डिफॉल्टर की श्रेणी में आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मा मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कृषि विभाग के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, सोलर सिंचाई पम्प स्थापना, स्वास्थ्य विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, गोल्डेन कार्ड, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर, डॉक्टर तथा दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्य, पशुधन में निराश्रित गोवंश को सरंक्षित करने, पंचायतीराज विभाग के सामुदायिक शौचालय निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्य, पंचायत भवन निर्माण, हैंडपंप रिबोर, नगर विकास के अंतर्गत स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम्य विकास के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आपूर्ति विभाग के खाद्यान्न वितरण, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों का 14 बिंदुओं पर कायाकल्प कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक बच्चों को प्रक्षिक्षण, उद्योग विभाग में स्व रोजगार, निवेश मित्र, श्रम योगी मानधन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे मार्गो पर निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो को और अधिक गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ