Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा :शुरू हुआ ऑपरेशन तमंचा’ अभियान,पुलिस इन पर भी कसेगी शिकंजा,सूचना देने के लिए मोबाइल नम्बर जारी

गोण्डा : विगत पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए गये अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों/कारतूसों को बरामद एंव अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़ करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अवैध शस्त्र बनाने एंव उनको रखने वालों के भी विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी परन्तु उनका क्रय-विक्रय करने वाले व्यक्ति आसानी से बच जा रहे थे। इसी परिपेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने अवैध शस्त्र धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के अतिरिक्त अवैध शस्त्र/कारतूसों का क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध भी शिकंजा कसने के लिए 'ऑपरेशन तमंचा’ अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सभी व्यवसायी लाईसेंसी शस्त्र दुकानों की चेकिंग/भौतिक सत्यापन राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया जाना है जिसमें विगत तीन वर्षो में कितना कारतूस (विशेषकर .32 बोर) विक्रय किया गया है तथा विक्रय के सापेक्ष कितना खोखा कारतूस स्टाॅक में मौजूद है के साथ उन शस्त्र धारकों का भी भौतिक सत्यापन करते हुए जानकारी की जानी है कि उनके द्वारा क्रय किया गया कारतूसों का उपयोग कहां व किस उद्देश्य से किया गया है। साथ ही साथ किस व्यक्ति के पास अवैध शस्त्र/कारतूस है तथा वह किस प्रकार का शस्त्र/कारतूस है, पिछले दस वर्ष में अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने वाले अभियुक्तों की अद्यावधिक स्थिति, सोशल मीडिया पर असलहा प्रदर्शित करने वालों को चिन्हित करना भी इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। इस अभियान की प्राथमिकता बरामदशुदा शस्त्र/कारतूस के बारें में व्यापक पूंछताछ कर उसके वास्तविक स्रोत को पकड़ना तथा क्रय-विक्रय करनें वालो की जानकारी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करना है जिससे अवैध शस्त्रों/ कारतूसों के व्यापार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अवैध शस्त्र/कारतूस धारकों एंव क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध सूचनाएं संकलित करते हुए व्यापक एंव प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए है साथ ही जनता से गोपनीय सूचनाए प्राप्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा का सी0यू0जी नम्बर-9454401053 व क्षेत्राधिकारी सदर का सी0यू0जी नम्बर-9454401373 जारी किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे