पांच दशक पुरानी हो चुकी है जर्जर भवन
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल नगर के ठाकुरद्वारा में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार का भवन का निर्माण लगभग पांच दशक पुराना है। सत्तर की दशक में बना आज तो जर्जर स्थिति में हो गया है। तब से लेकर आज तक 50 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन आज तक बीज भंडार का संचालन इसी भवन में किया जा रहा है। पुराने जर्जर भवन में बैठकर कर्मचारी काम करने को विवश हैं। कर्मचारियों ने बताया कि इस भवन में बैठकर काम करने के दौरान हमेशा डर बना रहता है कि कब दुर्घटना हो जाए। कर्मचारियों ने बताया कि 50 वर्ष पुराने इस भवन की दीवारें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विगत वर्षों में समय समय पर आए हल्के से भूकंप के कारण पुरानी दीवारें दरकती रहती हैं। जिससे और भी खतरा बढ़ गया है। कृषि संबंधित कार्य के बढ़ते कामकाज को देखते हुए विभाग द्वारा भवन के निर्माण को लेकर आज तक कोई अपने स्तर से प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम ये है कि में कामकाज की अधिकता होने के साथ ही कृषि बीज भंडार में काम कर रहे कर्मचारियों में बिल्डिंग कब गिर जाए इसको लेकर डर है। कर्मचारियों में नाराजगी है। कुल मिलाकर ये 50 साल से भी अधिक की पुरानी बिल्डिंग कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता है। आज की बारिश से पानी टपकने जैसे हालात है। कुल मिलाकर यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ