सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र के बंधे के दक्षिण दलपतपुर के पास सरयू नदी की कटान जारी है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके कटान रोकने के लिए प्रदर्शन कियाI ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ खण्ड द्वारा कटान को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा हैI
सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सरयू नदी बंधे से सटकर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग आयोध्या के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92,270 रिकार्ड किया गया। वहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से ठोकर लगातार दबाव बना हुआ है। दलपतपुर के पास कटान तेज होने से ग्रामीण भयभीत है।
दलपतपुर के मुलायम यादव, मोहित मनोज, रामू, कन्हैया लाल, जय प्रकाश यादव ,हीरालाल श्री श्याम, विनोद, आशाराम सहित लोगों ने कटान को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कटान तेजी से चल रही हैI ऐसे में बाढ़ खण्ड द्वारा कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा है। जिससे हम लोग भयभीत है। लोगों ने प्रशासन से कटान को रोकने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ