वेद कुमार तिवारी
जनपद गोंडा में विकासखंड इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में तमाम गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में ग्राम सभा लालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतराम तिवारी तथा 11 ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
विकासखंड इटियाथोक के ग्राम सभा लालपुर से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । शपथ ग्रहण प्राथमिक विद्यालय लालपुर परिसर में आयोजित किया गया । ग्राम सभा सचिव सेक्रेटरी सज्जाद खान ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतराम तिवारी तथा 11 ग्राम पंचायत सदस्यों अकबर, दिनेश कुमार चौरसिया, मसीहुद्दीन, गुड़िया देवी, पूजा देवी, ज्ञान मती, बिट्टा, ब्रम्हावती, लालमनि, विश्वनाथ व प्राग दत्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण के बाद संतराम तिवारी ने बताया की ग्राम सभा का समग्र विकास शोषित एवं पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाते हुए सभी को हक व न्याय दिलाना उनका प्रमुख उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके परिवार में ग्राम प्रधान कई बार रहे हैं और सभी ने ग्रामसभा के हित में बराबर कार्य किए हैं ।उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों से सीख लेते हुए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ग्राम सभा को विकास के पथ पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे । जीत के लिए उन्होंने ग्रामसभा वासियों के प्रेम और विश्वास के साथ-साथ अपने पूर्वजों के आशीर्वाद तथा ईश्वर की कृपा को श्रेय दिया है। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवक रितु तिवारी, पूर्व प्रधान जगन्नाथ तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) निबर यादव, ओंकार तिवारी, मुकेश तिवारी, शिव शंकर तिवारी, अवधेश तिवारी, बद्री तिवारी, कन्हैयालाल, नीरज शुक्ल, अंगद तिवारीी, धनीराम तिवारीी, राम सुरेश तिवारी, जसकरण मिश्राा, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप तिवारी व नंदन तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ