अखिलेश्वर तिवारी
देश के करोड़ों श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मजदूर संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन कानपुर में 5 जून को प्रारंभ हुआ । कोरोना कॉल होने के कारण अधिवेशन का शुभारंभ प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलन के बाद भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । वर्चुअल आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में 400 से अधिक यूनियन प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े और राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के संबोधन को सुना ।
जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ के वर्चुअल त्रैवार्षिक अधिवेशन में बलरामपुर चीनी मिल के यूनियन पदाधिकारी भी वर्चुअल तरीके से जुड़े । बीएमएस का त्रैवार्षिक अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष राधा कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। दो दिनों तक चलने वाले वर्चुअल अधिवेशन के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन से दीप प्रज्वलन तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय मजदूर संघ बीएमएस को राष्ट्रवादी विचारधारा वाला मजदूरों का संगठन बताया उन्होंने कहा कि बीएमएस ने समय-समय पर विशेषकर राष्ट्रीय आपदा के समय राष्ट्रहित ध्यान में रखकर सरकारों का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भी जिस प्रकार भारतीय मजदूर संघ ने प्रमुख कारखानों के संचालन में तथा मजदूरों को उनके हक को दिलाने वा जीवन यापन के मुख्य कार्यों में सहयोग किया है वह सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भविष्य में भी भारतीय मजदूर संघ हमेशा की तरह राष्ट्रहित, समाज हित तथा श्रमिक हितों का काम करता रहेगा । अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी ने कहा कि मजदूरोंं के हित में संगठन हमेशाा से सतत प्रयास करता रहा है । उसी का नतीजा है कि आज देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बीएमएस बन गया है। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में बीएमएस की 750 से अधिक यूनियन कार्य कर रही हैं, जिसके साथ 50 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। आज के वर्चुअल अधिवेशन में भी 400 से अधिक यूनियनों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े हुए हैं । अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में प्रदेश महामंत्री श्रीकांत अवस्थी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह नीलमा चुनौती अशोक शुक्ला आशा सक्सैना सत्यनारायण बृजेश उपाध्याय क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम कुमार प्रबल प्रताप सिंह वाह मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूूद रहे। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या वर्चुअल मौजूूद रहे। एलएमको के सीएमडी धर्मराज शिरीन भी वर्चुअल जुड़े रहे । प्रदेश के 75 जिलों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े रहे । बलरामपुर से भारतीय मजदूर संघ के सुभाष पांडे के अलावा श्रमिक प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह, अनूप शर्माा, कमलेश शुक्ला, समीर सिंह व जय प्रकाश पांडे सहित कई श्रमिक प्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े रहे और श्रमिक नेताओं का संबोधन सुना ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ