अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश मैं समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री सलील सिंह टीटू ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किया ।
जानकारी के अनुसार सलील सिंह टीटू ने विभिन्न प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से अपने लेखनी के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपील किया । उन्होंने कहा कि इस महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति पाने के लिए वैक्सीनेशन कराना नितांत आवश्यक है। उन्होंने अपील किया कि आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। जहां भी जाएं 2 गज की दूरी बनाए रखें । बचाव ही कोरोना का इलाज है, इसीलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । इस अवसर पर अमर उजाला के ब्यूरो चीफ लाल जी सिंह, अजय श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के अमित श्रीवास्तव, हिंदुस्तान अखबार के कृष्ण कुमार तिवारी, जन एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अवधेश मणि तिवारी, आज तक न्यूज़ चैनल के सुजीत शर्मा, लाइव टुडे व लोहिया क्रांति के ब्यूरो चीफ अखिलेश्वर तिवारी, इंडिया टीवी के प्रतिनिधि आनंद मणि तिवारी व जी न्यूज़ के रवि कुमार गुप्ता सहित कई अन्य अखबार तथा चैनलों के प्रतिनिधियों को मास्क उपलब्ध कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ