Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मानक विहीन बाउंड्रीवाल ध्वस्त, गुणवत्ता की खुली पोल



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है । अभी हाल ही में निर्माण कराए गए कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए बनवाई गई बाउंड्री के ध्वस्त हो जाने से धांधली की आशंकाओं को पूरी तरह से बल मिल रहा है । इतना ही नहीं शहर में बनाए गए तमाम नाली व पुलिया भी ध्वस्त हो चुकी हैं । जानकारों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जाती है। मानक के विपरीत कार्य करने के कारण संबंधित निर्माण अधिक दिनों तक नहीं चल पाता है।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के तहत शहर का कूड़ा कचरा इधर-उधर फैलने से रोकने के उद्देश्य से कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने शासन द्वाराा स्वीकृति प्रदान की गई है । कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने के लिए मोटी रकम प्राथमिक निर्माण हेतु प्राप्त हो चुकी है ।राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ के बगल कूड़ा निस्तारण प्लांट नगर पालिका द्वारा चयनित किया गया है । कूड़ा निस्तारण स्थल की बाउंड्रीवाल भी लाखों रुपए की लागत से बनवाई गई है । अभी बरसात शुरू भी नहीं हुआ और बाउंड्री का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। बताते चलें कि कूड़ा निस्तारण स्थल जलभराव वाले क्षेत्र में चिन्हित किया गया है, जहां पर मजबूत पिलर तथा मजबूत बीम के सहारे ही निर्माण सफल हो पाएगा । मानक विहीन तथा गुणवत्ता की अनदेखी करके किए गए निर्माण को ध्वस्त होना स्वभाविक है । इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही, जबकि अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल ने पुनः निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाने की बात कही । यहां सवाल यह उठता है कि क्या गिरे हुए भाग को उठा देने से मजबूती बढ़ जाएगी ?निर्माण इतना घटिया है तो फिर पूरे निर्माण को फिर से क्यों नहीं कराया जाए ? इसके अलावा निर्माणाधीन एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड अभी तक क्यों नहीं किया गया ? ऐसे बहुत सारे सवाल हैं, जिसका जवाब नगर की जनता जानना चाहती हैै । जनता यह भी जानना चाहती है कि उसकी गाढ़ी कमाई द्वारा बनाए जा रहे निर्माण इस प्रकार ध्वस्त क्यों हो रहे हैंं ? निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की भेंट योजनाएं चढ़ती जा रही हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाने की नितांत आवश्यकता है । करोड़ों लाखों रुपए के बंदरबांट से जिले को बचाना भी जरूरी है । भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर ही क्लीन बलरामपुर ग्रीन बलरामपुर का सपना साकार हो पाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे