Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: विधुत विभाग के ठेकेदार सरकार के मंसूबों पर फेर रहे है पानी


रजनीश /ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। सरकार के मंसूबों पर बिजली विभाग के ठेकेदार व संविदा कर्मी पानी फेर रहे हैं। 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करने का दावा छलावा साबित हो रहा है। बिजली विभाग के ठेकेदार व संविदा कर्मियों के मनमानी के चलते दर्जनों गांव में एक सप्ताह से अंधेरा छाया है। जिस पर जिम्मेदार भी चुप्पी साधे हुए हैं। करनैलगंज- हुजूरपुर मार्ग निर्माण के साथ रोड किनारे स्थित बिजली के पोल व लाइन शिफ्टिंग का कार्य हाल ही में कराया गया है। 

सरकारी बजट में नए खम्भों का स्टीमेट बना है। मगर ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से वही पुराने जर्जर पोल व घटिया तारों का इस्तेमाल से लाइन शिफ्टिंग का कार्य दिखाकर पैसों का गबन हो गया। नतीजन कुछ ही दिनों में बारिश होते ही खंभे गिरने शुरू हो गए। अब उस लाइन को ठीक करने के लिए न तो लाइनमैन जा रहे हैं न ही संबंधित ठेकेदार। एक सप्ताह से हुजूरपुर रोड स्थित गड़रियनपुरवा के पास एक पोल टूटा पड़ा है। तो वहीं मदरसा चौराहे के पास क्रम से तीन पोल जमीन में गिरे पड़े हैं। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में अवर अभियंता सूरज प्रसाद का कहना है संबंधित ठेकेदार व लाइनमैन को निर्देशित किया गया है। शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे