Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कवरेज के दौरान थानाध्यक्ष ने की पत्रकार से अभ्रदता,उपजा ने एसपी से की कड़ी कार्यवाई की माँग

 

इमरान अहमद 

मनकापुर गोण्डा : थानाध्यक्ष सादुल्लाहनगर द्वारा कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ अभद्रता व उसके साथ मारपीट करने की घटना पर पत्रकार संगठन (उपजा)ने कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर एसएचओ पर कड़ी कार्यवाई करने कि माँग की है


यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा इकाई मनकापुर ने एसपी बलरामपुर को भेजे गए पत्र में कहा है की पत्रकार अशोक पाल हमारे संगठन का एक सक्रिय सदस्य व एक सम्मानित समाचार पत्र का जिला प्रभारी है।बीते 5 जून को गांव के बगल में हो रहे मारपीट की सूचना पर कवरेज करने के लिए पंहुचा था की तभी वहां मौजूद थानाध्यक्ष साहदुललाहनगर आरके सरोज ने पत्रकार को कवरेज करने से रोका वा मारते हुए जबरन गाड़ी में बैठा कर थाने ले गये।और बिना किसी अपराध के 151 की कार्यवाही कर दी।जिससे पत्रकार के मान व सम्मान को भारी ठेस पंहुचा है। पत्रकार को कवरेज करने से रोकना उसके मौलिक अधिकारों का हनन है।संगठन निष्पक्ष जाँच कर कड़ी कार्यवाई की माँग करता है। किसी भी दशा में पत्रकार को उचित न्याय ना मिलने पर संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं उपजा ज़िलाध्यक्ष रईस अहमद ने घटना की निंदा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि पीड़ित पत्रकार को इन्साफ नहीं मिलता है तो हम ज़िले से लेकर प्रदेश तक का आंदोलन करेंगे।इसी क्रम में उपजा तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने कड़े शब्दों में निन्दा कर कार्यवाही की मांग की।तहसील महामंत्री श्रवण कुमार ने इस घटना को पत्रकारों के अधिकारों का हनन बताते हुए दोषी थानाध्यक्ष के खिलाफ जाँच कर कड़ी कार्यवाई की माँग दोहराई है।वहीं उपजा कोषाध्यक्ष इमरान अहमद सहित दर्जनों पत्रकारों ने इस हमले को देश के चौथे स्तंभ पर हुए हमला बताते हुए कड़ी निंदा की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे