बहराइच प्रभारी मंत्री ने किया रू. 70.5 लाख की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण,,,,,
सलमान असलम
बहराइच: मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर विकास खण्ड नवाबगंज मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ पन्द्रहवां वित्त आयोग/मनरेगा योजना अन्तर्गत कुल रू. 70.5 लाख की लागत से निर्मित 10 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया, ग्राम पंचायत भगवानपुर करिंगा व बरगदहा चिल्विला के 10-10 कुल 20 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा 03 स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु चाभी का वितरण किया।
ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत रामपुर हुसैनबख्श, हथियोबोझी, सुमेरपुर, चरदा, गोकुलपुर, धरमनगर, मकनपुर, मिर्ज़ापुर तिलक, मुरलीपुर ददौली व बनकुरी में प्रति शौचालय रू. 7.05 लाख की लागत से निर्मित 10 सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा चिल्विला की श्रीमती संगीता, ज्ञानदेवी, रेनूदेवी, रमेश कुमार, पूनमदेवी पत्नी धनीराम, ममता, मुनीता, दुर्गावती, पूनमदेवी पत्नी डाक्टर व पिंकी तथा ग्राम पंचायत भगवानपुर करिंगा के लाभार्थी पेशकार, किशोरी, कुशमा देवी, राजेन्द्र, रामू, कैलाश, छंगूर, इन्दल, मंगरे व दयाराम को आवास की चाभी तथा मिर्ज़ापुर चहलवा के सरस्वती स्वयं सहायता समूह, पचपकड़ी के माॅ काली स्वयं सहायता समूह तथा मिर्ज़ापुर तिलक के लक्ष्मी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह को सामूहिक शौचालय संचालन की चाभी का वितरण किया तथा ब्लाक परिसर में पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजभर व सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों से अपेक्षा की कि योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। प्रभारी मंत्री व सांसद ने लोगों को आगाह किया कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी संजीदगी के साथ कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें तथा सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें।
इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह, बीडीओ मिहींपुरवा चन्द्रशेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ