इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा :- मनकापुर नवाबगंज मार्ग पर स्थित टिकरी जंगल की गड्ढों में तब्दील हो चुके सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृति मिलने के बाद शुरू हो गया है।मुख्य सड़क का कार्य चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बीते कई वर्षों से लोग इस सड़क के निर्माण की राह देख रहे थे।
28 मई को ही सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधर में लटके मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू की जाने की माँग की थी।बताया जाता है की यूoएफoएo उतरौला फैजाबाद इलाहाबाद मार्ग के बीच स्थित टिकरी जंगल की 4 कीलो मीटर की सड़क वन विभाग द्वारा एनओसी ना दिए जाने के कारण कई सालों से कार्य प्रभावित था। यह सड़क टूटकर पूरी तरह से गड्ढों में समा गयी थी। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था। वहीं बरसात के दिनों में लोगों दुशवारियां और भी ज़्यादा बढ़ जाती थी। इस सड़क पर चलने वाले लोग कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुकें हैं। सड़क निर्माण के सांसद गोंडा ने कई बार मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर राहगीरों की परेशानीयों से अवगत भी करवाया। मगर हर बार पेंच फँसता रह गया।
बताया जाता है की पहले वन विभाग सड़क निर्माण के चौड़ीकरण के लिए राज़ी नहीं हो रहा था। मगर जब वन विभाग से स्वीकृति मिल गयी तो सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग की वजह से अधर में लटका रह गया। फ़िलहाल लोग सड़क निर्माण कार्य का कारण सांसद का अथक प्रयास बता रहें हैं तो वहीं कुछ लोग इसे चुनाव नजदीक आने पर कायाकल्प कराने का ढोंग बता रहें हैं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ